Klix Health

इस गर्मी ये चाय पिए और नसों को बनाये कोलेस्ट्रॉल मुक्त और हेल्थी !

कमाल की हर्बल चाय जो नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को आसानी से बाहर निकाल फेकती है, गर्मी में भी है असरदार !!

Tea for bad cholesterol:- आप सभी को बता दें की नसों में हाई कोलेस्ट्रॉल यानि धीमा रक्त संचार और ह्रदय सम्बंधित रोग जैसे स्ट्रोक, अटैक का खतरा !! इसलिए कोलेस्ट्रॉल को कण्ट्रोल करना और नसों का कोलेस्ट्रॉल मुक्त होना बहुत ही जरुरी है। आज के समय में लोग जाने अनजाने में हाई कोलेस्ट्रॉल युक्त आहार का सेवन करते है। कोलेस्ट्रॉल युक्त आहार और खराब जीवनशैली में लोग हाई कोलेस्ट्रॉल से जूझ रहे हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कंट्रोल में रहे तो आप कई तरह के घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, आज हम आपको इस लेख में एक खास चाय के बारे में बताएंगे, जिससे आप हाई कोलेस्ट्रॉल की परेशानी को कंट्रोल में रख सकते हैं। यह खास चाय है गुड़हल के फूलों से बनी चाय।

इसे भी जरूर पढ़ें:- बहेड़ा या बिभितकी: कई तरह के फ़ायदे से परिपूर्ण है ये औषधि पर लापरवाही से हो सकते है ये नुकसान

अगर आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर एक हेल्थी और एक्टिव लाइफ चाहते हैं और अपने दिल को सुरक्षित रखना चाहते है तो गुड़हल से तैयार चाय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकती है। जी हां, एंटी-इंफ्लमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, और एंटी-वायरल जैसे गुणों से भरपूर गुड़हल की चाय आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। इस चाय से हाई कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें गुड़हल की चाय?

कैसे बनाये गुड़हल की चाय – How to make hibiscus tea in Hindi

गुड़हल की चाय बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप पानी लें। इसमें थोड़ा सा उबाल आने दें, इसके बाद इसमें गुड़हल के सूखे हुए फूल डालें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से उबलनें दें। जब यह अच्छे से उबल जाए, तो इसे 1 कप में छान लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें। इसके बाद इस चाय का सेवन करें।

कोलेस्ट्रॉल का स्तर कैसे कम करता है गुड़हल की चाय- How does hibiscus tea reduce cholesterol levels?

दरअसल, गुड़हल में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करने में प्रभावी हैं। दरअसल, हमारे शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है, जिसमें एक गुड कोलेस्ट्रॉल होता है, जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है। वहीं, दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल यानी लो डेंसिटी लिपिड कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) होता है, जिससे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आप रोजाना 1 कप गुड़हल से तैयार चाय का सेवन करते हैं, तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एलडीएल के स्तर को कम करने में आपकी मदद कर सकता है।

इसे भी जरूर पढ़ें:- जानिए आयुर्वेदिक हर्ब शंखपुष्पी के 10 बेहतरीन फायदे और उपयोग विधि

गर्मी के मौसम में भी पी सकते हैं ये चाय- You can try this tea even in summer

बहुत सारे लोग गर्मी के मौसम में चाय से परहेज करते है, पर इस चाय को आप गर्मी के मौसम में भी पी सकते है। इस चाय की खास बात यह है कि इसके सेवन से न सिर्फ आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है, बल्कि गर्मियों में इस चाय को पीने से आपका शरीर कूल भी रहता है। इसलिए इसे आप गर्मी के मौसम में भी आराम से पी सकते हैं।

इस प्रकार आप एक हर्बल चाय की मदद से कई प्रकार की समस्याओं को दूर रख सकते है। सबसे बड़ी बात की इसकी मदद से नसों को कोलेस्ट्रॉल मुक्त रख कर ब्लड सर्कुलशन को ठीक रखा जा सकता है और स्ट्रोक, अटैक जैसी गंभीर और खतरनाक बिमारियों से बचाव किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Enquiry Now
Fill in your correct details on this option, our Ayurvedic doctor will contact you soon.